Home » शिमला •
हिमाचल » शिमलाः पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, एफआईआर
शिमलाः पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, एफआईआर
Update: Tuesday, November 27, 2018 @ 1:34 PM
बता दें कि इससे पहले भी शिमला के कसुम्पटी में पीएम मोदी के खिलाफ दो बार अभद्र टिप्पणी लिखी गई थी। एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर ने बताया कि सोमवार सुबह के समय उन्हें सूचना मिली कि पीएम के खिलाफ सार्वजानिक स्थल टिम्बर हाउस के पास दीवार में कुछ आपत्तिजनक शब्द लिखे गए हैं, जिस पर मामला दर्ज किया गया है और आगामी छानबीन की जा रही है।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में पीएम मोदी के खिलाफ सबसे पहले सिरमौर के नाहन में अभद्र टिप्पणी लिखी हुई पाई गई थी। उसके बाद से प्रदेश के अन्य जिलों बिलासपुर और शिमला में भी शरारती तत्वों द्वारा पीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणियों को लिखने का दौर शुरू हुआ था, जो अभी तक रुकने का नाम नहीं ले रहा है।