- Advertisement -
ऊना। शहर से सटे रक्कड़ कॉलोनी में शातिरों ने रात के अंधेरे में एक घर में खड़ी बाइक को जला दिया। बाइक मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने यूपी निवासी जोकि इस समय रक्कड़ कॉलोनी में ही रह रहा है पर बाइक जलाने का शक जाहिर किया है।
मिली जानकारी के अनुसार रक्कड़ कॉलोनी में रह रहे उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मौलियां निवासी 21 वर्षीय राम सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह किराए के मकान में रक्कड़ कॉलोनी में रहता है। उसने अपनी बाइक अपने घर के बाहर सीढ़ियों के नीचे खड़ी की थी। रविवार रात को उसकी बाइक को किसी ने आग लगा दी। डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
- Advertisement -