- Advertisement -
सोलन। बद्दी में पति के साथ रह रही एक महिला को अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सऐप पर अश्लील मैसेज (Obscene Message) भेजने का मामला सामने आया है। महिला के पति ने कसौली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि वह बद्दी (Baddi) में एक प्राइवेट कंपनी में कार्य काम करते हैं। उनकी पत्नी भी उनके साथ रहती है। 25 फरवरी को जब इसकी पत्नी अपने मायके गई हुई थी तो उसके व्हाट्सऐप पर कोई व्यक्ति मैसेज भेजने लगा।
उनकी पत्नी ने उस नंबर को ब्लॉक किया तो उस व्यक्ति ने उनकी माता, भाई और उनकी सहेलियों के मोबाइल पर भद्दे मैसेज भेजने शुरू कर दिए। इसके कारण पूरा परिवार परेशानी हो गया है। परवाणू के डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शिकायत (Complaint) मिलने के बाद पुलिस ने धारा 354 डी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- Advertisement -