नीचे सोए थे घरवाले, ऊपर आग लगा गया कोई
Update: Friday, May 11, 2018 @ 12:15 PM
इंदौरा। पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अधीन पड़ती मिलवा पंचायत में एक दुमंजिले मकान की ऊपरी मंजिल में गुरूवार देर रात किसी ने आग लगा दी। घटना के समय सारा परिवार नीचे वाली मंजिल में सोया था। मौके पर मौजूद एक लड़की की निशानदेही पर पुलिस ने आग लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को जानकारी देते हुए धमोता निवासी कंस राज ने बताया कि उसका घर दो मंजिला है। देर रात समय लगभग ढाई बजे लाइट चली गई। जैसे ही उनकी नजर ऊपर वाले मकान पर पड़ी तो
आग लगी हुई थी। इस दौरान सारा परिवार बाहर निकला तो मेरी लड़की ने एक आदमी को घर के पास से तेज भागते हुए देखा, जिसे वह अच्छी तरह से पहचानती थी।
वह चक्का कला थाना हाजीपुर का रहने वाला है। आग लगने से 6 लाख नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं, डीएसपी नूरपुर नवदीप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 436, 452 के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।