- Advertisement -
ऊना। पुलिस थाना ऊना (Una) के तहत रामपुर हरोली पुल के समीप अज्ञात वाहन (Unknown vehicle) की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरप्यारा (41) पुत्र जगन्नाथ निवासी सुनेहरा ऊना के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ( Post mortem) के लिए ऊना अस्पताल ( Una hospital) भेज दिया है। जबकि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गुरप्यारा देर सायं हरोली से अपने घर सुनेहरा की ओर बाइक (hp 72-a- 3749) पर आ रहा था कि हरोली रामपुर पुल के समीप उसे अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। घायल को 108 एम्बुलेंस की मदद से ऊना अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ( Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
- Advertisement -