-
Advertisement
आज जारी हो सकती है Unlock 5.0 की गाइडलाइन: जानें क्या-क्या खुलने की है उम्मीद
नई दिल्ली। भारत में मार्च के महीने से जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच देश में 60 लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले देश भर में रिपोर्ट किए जा चुके हैं। इस सब के बीच केंद्र सरकार ने कोरोना काल के शुरुआती दौर में इस महामारी के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया। वहीं, कोरोना मामलों पर लगाम ना लगता देख न्यू नॉर्मल मोड में आते हुए सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी। इसी अनलॉक के चौथे चरण का समापन 30 सितंबर को होने वाला है। ऐसे में मानना जा रहा है कि सरकार द्वारा आज या अगले कुछ दिनों में Unlock 5.0 की गाइडलाइन (guideline) का ऐलान किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: अब हर समय साथ नहीं रखने होंगे गाड़ी के Paper, पहली अक्तूबर से लागू होने वाला है नया नियम
तो आइये एक नजर डालते हैं, उन चीजों पर जिन्हें इस अनलॉक 5 के दौरान सरकार द्वारा खोलने की अनुमति दी जा सकती है।
- त्योहारी सीज़नकी वजह से उम्मीदें हैं कि केंद्र अनलॉक के लिए और गतिविधियां खोल देगा।
- मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा की गई अपील के आधार सरकार द्वारा सिनेमा हॉल को खोलने की अनुमति दी सकती है। अभी तक सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क को सरकार से अनुमति का इंतजार है।
- गृह मंत्रालय और भी पर्यटन केंद्रों और पर्यटन स्थलों को यात्रियों के लिए खोलने की अनुमति दे सकता है। इस महामारी और लॉकडाउन के चलते पर्यटन क्षेत्र को खासा नुकसान हुआ है। हिमाचल-उत्तराखंड जैसे कई राज्य पहले ही अपने यहां होटलों को फिर से खोलने की अनुमति दे चुके हैं, जिससे ठंडा पड़ा पर्यटन व्यापार फिर से चालू हो सके।
- स्कूलों को खोले जाने को लेकर भी केंद्र की तरफ से कुछ फैसला हो सकता है। इसके अलावा 9वीं से 12वीं कक्षा के जिन छात्रों को स्कूल आने की अनुमति दी गई है। सरकार द्वारा उन चार्टों में भी थोड़ा फेर बादल किया जा सकता है। हालांकि इस दौरान छोटे बच्चों के स्कूल अभी भी बंद रहने का अनुमान जताया जा रहा है।