- Advertisement -
नई दिल्ली। उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) को बीजेपी ने पार्टी से निकाल दिया है। इससे पहले कुलदीप सिंह को बीजेपी (BJP) ने निलंबित किया था लेकिन रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे के बाद सेंगर को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है। बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को पार्टी ने अचानक दिल्ली बुलाया था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। उन्नाव कांड के बाद चौतरफ घिरी बीजेपी को यह निर्णय लेना पड़ा।
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की चाची का अंतिम संस्कार बुधवार को शुक्लागंज गंगाघाट में किया गया। पीड़िता के चाचा ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान जिला प्रशासन का पूरा अमला मौजूद रहा। इसके अलावा पीड़िता का पूरा परिवार गंगाघाट पर मौजूद रहा।
- Advertisement -