-
Advertisement
शुभमन गिल के डांस का यह वीडियो आपको लोट-पोट कर देगा
डोमिनिका। भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies First Test) के बीच यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत के गेंदबाजों ने मैच के पहले दिन ही वेस्टइंडीज को 150 रन पर आउट कर दिया। इस दौरान अश्विन ने 5 विकेट झटके। भारत ने यशस्वी जयसवाल के 40 रन और रोहित शर्मा के 30 रन के चलते 80 रन बिना कोई विकेट खोए बना लिए हैं। लेकिन इस मैच में सबसे यादगार पल शुभमन गिल का एक अनोखा सा डांस (Dance Video of Gill) है, जो उन्होंने तब किया, जब भारत वेस्टइंडीज को समेटने से केवल एक विकेट दूर था। गिल का यह डांस अब सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की इस मजेदार हरकत को देख उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हो रहे हैं। गिल का ये वीडियो इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट से सामने आया है और वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
यह भी पढ़े:टीम कॉम्बिनेशन ठीक किए बिना वर्ल्ड कप नहीं जीत सकता भारत: युवराज
गिल के वीडियो ने मचाया हंगामा
इस वायरल वीडियो में शुभमन गिल एक अलग ही मूड में नजर आ रहे हैं। उन पर कैरिबियाई खुमार चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। ये वीडियो वेस्टइंडीज की पारी के दौरान का है जब भारत की टीम ने वेस्टइंडीज को मैच के पहले दिन ही 150 रन पर ऑलआउट करने से बस एक विकेट दूर थी। वीडियो में आप गिल को अच्छे मूड में दिख सकते हैं।
DO NOT MISS! Keep your eyes 👀 on the right side of the screen, we have a surprise Shubman Gill package for you!
He is truly enjoying the Caribbean atmosphere 🥳 🎉🕺🏻#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/jZRlqFdofl
— FanCode (@FanCode) July 12, 2023
डांस मूव से सबको किया दीवाना
शुभमन गिल फॉरवर्ड शॉर्ट-लेग पर फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान मैदान पर कैरिबियाई सांन्ग (Caribbean Song ) बजने लगता है, फिर क्या गिल पूर मूड में आ जाते हैं और अचानक डांस करना शुरू कर देते हैं। वो मैदान पर अपने जबरदस्त डांस मूव दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) भी उनके पास ही खड़े होते हैं और उन्हें देख रहे होते हैं लेकिन कोहली उन्हें बिल्कुल भी भाव नहीं देते हैं।