Home » हिमाचल » दीवारों पर पीएम मोदी के खिलाफ लिखे अपशब्द, एक्शन में आई पुलिस
दीवारों पर पीएम मोदी के खिलाफ लिखे अपशब्द, एक्शन में आई पुलिस
Update: Saturday, October 6, 2018 @ 10:45 AM
नाहन। जिला मुख्यालय नाहन में जगह-जगह हुई वाल राइटिंग को लेकर हड़कंप मच गया है। पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ किए अपशब्दों के इस्तेमाल से सरकार के सूचना तंत्र के भी हाथ पांव फूल गए हैं। शहर की दीवारों पर किन्ही शरारती तत्वों ने एक ही रात में ही सार्वजनिक स्थलों की दीवारों पर पीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है।
शहर के महलात, शिमला रोड, महिमा लाइब्रेरी सहित कई इलाकों में जगह -जगह दीवारों पर पीएम को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है। जैसे ही मामला मीडिया सामने आया तो तुरंत पुलिस प्रशासन एक्शन में आ गया। एएसपी ने तुरंत थाना सदर नाहन के एसएचओ को मौके पर जाकर मामले की जांच करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
इस मामले पर जिले के एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने कहा कि मामला संज्ञान में आने पर तुरंत एसएचओ को मौके पर भेजा गया है।
शहर के सीसीटीवी फुटेज के जरिये भी पुलिस ऐसे शरारती तत्वों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। साथ ही इस मामले में डिस्ट्रिक्ट अटॉनी (डीओ) से भी कानूनी सलाह ले रही है। नियमों के तहत जो भी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।