- Advertisement -
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 11 जिलों की 51 सीटों पर 57.36 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर, अमेठी और सुलतानपुर जिलों में मतदान हुआ। 5वें चरण में 52 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन अंबेडकर नगर जिले में एसपी उम्मीदवार चंद्रशेखर कनौजिया के निधन की वजह से अलापुर सीट पर चुनाव स्थगित हो गया। अब यहां मतदान 9 मार्च को होगा। सोमवार को सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ दिखी। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने बताया कि मतदान लगभग शांतिपूर्ण रहा।वहीं, वोटिंग के शुरुआत में अमेठी के राजघराने के राजा संजय सिंह समेत दोनों रानियों अमिता और गरिमा सिंह ने भी मतदान किया। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति भी सुबह-सुबह पोलिंग बूथ पर वोटिंग करने के लिए पहुंचे। बीजेपी के स्टार प्रचारक और सांसद विनय कटियार ने कटरा के पोलिंग बूथ पर वोट डाला। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विकास के साथ-साथ राम मंदिर भी जरूरी है। पीएम मोदी सभी मुद्दों की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे पचास हजार के अंतर से जीत दर्ज कर रहे हैं।
वहीं, वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद बहराइच के जरवल में एक परिवार ने पहले मतदान किया फिर घर में रखी अर्थी को उठाया। बूथ संख्या 370 पर सुबह 7:40 बजे पहुंचकर पूरे परिवार ने मतदान किया। इस चरण में समाजवादी पार्टी (सपा), कांग्रेस गठबंधन का खासतौर पर लिटमस टेस्ट होगा, क्योंकि इस चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है उनमें करीब 80 प्रतिशत पर इन्ही दलों का कब्जा है। इसमें कांग्रेस के गढ़ अमेठी समेत सुलतानपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर और बहराइच में भी मतदान है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस चरण में बस्ती, बहराइच और गोंडा समेत तीन जनसभाओं को संबोधित किया। अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी।
- Advertisement -