- Advertisement -
कुल्लू। यूपी से कुल्लू मनाली (Kullu-Manali) घूमने आए तीन पर्यटक हादसे का शिकार हो गए। हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि दो घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि बरशेनी-खीरगंगा ट्रैक रुट पर जब एक महिला सहित तीन पर्यटक ट्रेकिंग कर रहे थे, तो मौसम खराब (Weather bad) होने के चलते तुफान और आसमानी बिजली गिरने से पहाड़ से अचानक पत्थर गिर गया। पत्थर की चपेट में आने से यह तीनों पर्यटक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला पर्यटक की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू शव गृह में रखवा दिया है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम होगा।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री (SP Kullu Shalini Agnihotri) ने बताया कि एक युवा लड़की अनीषा कपूर पुत्री अनिल कपूर निवासी मुहल्ला सुबोध नगर अमरोहा यूपी जो खीरगंगा से लेकर बरशैणी रूट पर ट्रेकिंग कर रही थी। इस दौरान आंधी तूफान व आसमानी बिजली गिरने से बरशेनी के पास उसके तथा उसके सहयोगियों के ऊपर पत्थर गिर गया। जिससे उसे गंभीर चोटें आई। गंभीर हालत में उसे जरी अस्पताल (Hospital) पहुंचायाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना में उसके दो दोस्त मयंक और अर्जुन घायल हो हुए हैं। मृतक अनीषा के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर कुल्लू शव गृह रखवा दिया है।
- Advertisement -