- Advertisement -
दयाराम कश्यप/सोलन। कांगड़ा (Kangra) जिला के जवाली (Jawali) थाना के तहत युवक की लाश मिलने के बाद परवाणू में भी एक युवक का शव (Dead Body) बरामद हुआ है। युवक के सिर पर चोट के निशान हैं। शव को जानवरों ने बुरी तरह से नोचा है। युवक की पहचान यूपी (UP) निवासी के तौर पर हुई है। पुलिस (Police) ने फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) को मौके पर बुलाया है। बता दें कि जिला सोलन (Solan) के मुख्यद्वार परवाणू (Parwanoo) के गांव कामली स्थित कौशल्या खड्ड में एक यूपी (UP) के युवक की लाश मिली है। लाश करीब तीन-चार दिन पुरानी बताई जा रही है।
युवक के पास से उसका आधार कार्ड पुलिस को मिला है। उसके आधार पर युवक की पहचान शीश पाल (34) पुत्र शंकर पाल निवासी गांव नागलखरी अलीगढ़ (UP) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक के सिर पर चोट के निशान हैं। शव को जंगली जानवरों ने बुरी तरह नोचा है। परवाणू (Parwanoo) पुलिस द्वारा मौका पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) को भी बुलाया गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी (DSP) परमाणू (Parwanoo) योगेश रोल्टा ने की है। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) ने मौके जायजा लिया है। पुलिस (Police) ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
- Advertisement -