- Advertisement -
पटना। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने बिहार के दरभंगा (Darbhanga) में गुरुवार को कहा कि बीजेपी का असली चेहरा उस सीता (Sita) की तरह है, जिसके सामने रामलीला के दौरान लोग सिर झुकाते हैं। लेकिन पर्दे के पीछे वही सीता सिगरेट फूंकती दिखेंगी।
रालोसपा (RLSP) बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन (Grand Alliance) में शामिल है। एक रैली को संबोधित करते हुए कुशवाहा ने कहा, रामलीला में जब पर्दा उठता है तो मंच पर एक व्यक्ति सीता माता के रूप में सामने आता है। रामलीला देखने वाले लोग उस व्यक्ति के सामने माथा झुकाते हैं और आदर करते हैं। अगर आप पर्दे के पीछे जाएं और देखें तो वही सीता जी सिगरेट फूंकते हुए दिख जाएंगी। बीजेपी का यही असली चेहरा है।’
दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे उपेंद्र
रालोसपा बिहार (Bihar) की पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है। काराकाट के मौजूदा सांसद उपेंद्र कुशवाहा उजियारपुर से नौ मई और काराकाट से 25 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के दबाव और लोगों की भावना को देखते हुए उन्हें दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने का फैसला करना पड़ा है।
- Advertisement -