-
Advertisement
Snowfall से कटा अपर Himachal 300 से ज्यादा गाड़ियां फंसी, 90 से ज्यादा सड़कें बंद
Fresh Snowfall in Himachal Pradesh : शिमला। हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी (Fresh Snowfall in Himachal Pradesh) के बाद अप्पर शिमला (Upper Shimla) और किन्नौर जिला पूरी तरह राजधानी से कट चुका है।
शिमला-नारकंडा नेशनल हाईवे, ठियोग-रोहड़ू एनएच (NH) और ठियोग-चौपाल हाईवे समेत 90 से ज्यादा सड़कें वाहनों के लिए बंद (Closed For Vehicles) हो गई है।
बर्फबारी में 300 से ज्यादा गाड़ियां फंसकर रह गई है तो 100 वाहनों को निकाला गया है। जबकि बर्फबारी से किसान-बागवान समेत (Tourism Businessmen) पर्यटन कारोबारियों में खासा उत्साह देखा गया है।
–राहलु कुमार