-
Advertisement
दिल्ली एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में आधी रात को मारपीट,लात-घूंसे बरसाए
नई दिल्ली। लंबी राजनीतिक खींचतान के बाद एमसीडी (MCD) को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से ताल्लुक रखने वाला नया मेयर और डिप्टी मेयर तो मिल गया, लेकिन एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी (Standing Committee of the MCD) के चुनाव को लेकर सदन में देर रात तक हंगामा (Uproar) चलता रहा, जोकि सुबह तक भी जारी रहा। जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पडी। आधी रात को आप और बीजेपी के पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की तक होती दिखी। इस बीच आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) ने बीजेपी के पार्षदों पर नवनिर्वाचित मेयर शैली ऑबरॉय पर हमला करने का आरोप लगाया।
दोनों पक्षों के पार्षद सदन में हो सो गए
हंगामे के दौरान इसमें पुरुष पार्षद भी थे और महिला पार्षद भी। दोनों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए। सदन में बोतलें फेंकी गईं और बैलेट बॉक्स पलट दिया गया। नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने कहा कि बीजेपी के पार्षदों (BJP Councilors) ने मुझ पर हमले की कोशिश की। ये बीजेपी की गुंडागर्दी की इंतिहा है, उन्होंने एक महिला मेयर पर हमले की कोशिश की। इससे पहले सदन में बुधवार देर रात तक हंगामा चलता रहा। दोनों पक्षों के पार्षद सदन में हो सो गए। इसकी तस्वीरें भी सामने आईं हैं।
नाश्ते के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित
गुरुवार सुबह नाश्ते के बाद फिर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन हंगामे के चलते कार्यवाही को एक घंटे के लिए फिर स्थगित कर दिया गया। बुधवार दोपहर से गुरुवार सुबह तक सदन की कार्यवाही छह बार स्थगित (House Adjourned) की गई।