-
Advertisement
![Uproar-over-Gaggal-Airport-](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/11/Uproar-over-Gaggal-Airport-.jpg)
गगल एयरपोर्ट को लेकर बवालः बाली का पुतला फूंकने का प्रयास
धर्मशाला। जिला कांगड़ा के गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को लेकर बवाल हो गया है। गगल बचाओ संघर्ष समिति ने आज जमाना बाद में पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली का पुतला जलाने का प्रयास किया गया। उससे पहले ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और उन्होंने पुतला नहीं जलाने दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन पर जनता जमकर गुस्सा निकाला।
पुलिस को सुनाई खरी खोटी, आंसू भी बहाए
स्थानीय जनता ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार से मांग की है कि इस गगल एयरपोर्ट का विस्तार ना किया जाए क्योंकि गगल और इसके आसपास के गांवों में आबादी बहुत ज्यादा है। इस आबादी को हटाना सरकार के लिए भी कहीं ना कहीं मुश्किल कार्य सिद्ध हो सकता है। अपने आशियानों को बचाने के लिए संघर्ष समिति के लोगों ने पुलिस पर जमकर आज अपनी भड़ास निकली। पुलिस ने जैसे ही इन लोगों के हाथों से पुतला छीना बस फिर क्या था गुस्साई जनता ने पुलिस को ही खरी- खोटी सुना दी। इतना ही नहीं महिलाओं ने भी आंसू बहाए।
यह भी पढ़े:शिमला: सीटू के बैनर तले किसान-मजदूरों का राज्य सचिवालय के बाहर धरना
बिस्तर पर हैं हमारे बुजुर्ग
लोगों ने कहा कि सदियों से यहां पर हमारे घर बने हुए हैं, हम खेती करते हैं और खेती-बड़ी करके अपना रोजी रोटी का गुजारा करते हैं। ऐसे में पर्यटन को पंख लगाने के लिए सरकार तो बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन क्या पर्यटन को पंख सिर्फ गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण करने से ही लगेंगे। महिलाओं ने यहां तक कह दिया कि हमारे घर में ऐसे बुजुर्ग हैं ,जिनको बिस्तर से उठाना मुश्किल हो जाता है और ऐसे में अगर गगल एयरपोर्ट एयरपोर्ट का विस्तार होता है तो कई आशियाने उजड़ जाएंगे