Home » देश-दुनिया » UPSC का फाइनल Result Out: हैदराबाद के Anudeep टॉपर, अनु दूसरे व सचिन तीसरे स्थान पर
UPSC का फाइनल Result Out: हैदराबाद के Anudeep टॉपर, अनु दूसरे व सचिन तीसरे स्थान पर
Update: Saturday, April 28, 2018 @ 11:26 AM
नई दिल्ली। Union Public Service Commission (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2017 का Final result घोषित कर दिया है। Union Public Service Commission ने अपनी अधिकारिक Website पर नतीजे जारी कर दिए हैं। इसमें मेटपल्ली (हैदराबाद) के रहने वाले Anudeep डुरीशेट्टी ने टॉप किया है। अनुदीप इस वक्त भारतीय रेवेन्यु सर्विस में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर कार्य कर हैं। इसके अलावा दूसरे नंबर पर अनु कुमारी और तीसरे पर सचिन गुप्ता रहे। UPSC की Website पर Result देखा जा सकता है।

फाइनल परीक्षा 2017 में कुल 990 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें सामान्य वर्ग के 476, अनुसूचित जाति के 165, अति पिछड़ा वर्ग के 275 व अनुसूचित जनजाति के 74 उम्मीदवार सफल हुए हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएसः के लिए 180, भारतीय विदेश सेवा के लिए 42, आईपीएस के लिए 150, केंद्रीय सेवा ग्रुप (क) 565, ग्रुप (ख) सेवाओं के लिए 121 उम्मीदवार पास हुए हैं।
बता दें कि UPSC की मुख्य परीक्षा 28 अक्टूबर 2017 को हुई थी। आईएएस प्री (सीएसएटी) परीक्षा 18 जून 2017 को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 990 पदों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी। 980 पदों में से 54 पद आरक्षित श्रेणियों के लिए हैं।