Home»News» Bus Accident में जान गंवाने वाले मासूमों की आत्मा की शांति के लिए उपवास
Bus Accident में जान गंवाने वाले मासूमों की आत्मा की शांति के लिए उपवास
Update: Tuesday, April 10, 2018 @ 2:00 PM
- Advertisement -
Bus Accident Nurpur: शिमला। कांगड़ा के Nurpur में स्कूली बस हादसे में जान गंवाने वाले नन्हे मासूमों और अन्य लोगों की आत्मा की शांति के लिए शिमला के समाज सेवी और RTI कार्यकर्ता रवि कुमार ने आज एक दिन का उपवास रखा। Shimla के संजौली स्थित शमशान घाट में एक दिन के उपवास पर बैठे रवि कुमार दलित ने सरकार से इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग करते हुए स्कूल बसों की स्पीड लिमिट, लाइसेंस आदि के साथ प्रदेश में सड़कों की दशा सुधारने की भी मांग की।