- Advertisement -
धर्मशाला। अर्बन कॉ-ओपरेटिव थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड के सदस्यों को बीस प्रतिशत लाभांश मिलेगा। यहां आयोजित सोसायटी के वार्षिक आम सम्मेलन में इस बार अपने सदस्यों को बीस प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की है। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में सोसायटी को कुल छह लाख 76 हजार एक सौ 32 रुपये का लाभ हुआ। इस लाभ में से 94 हजार 349 रुपये का अविभाजित लाभ रखा गया है। इसके अलावा सोसायटी ने सुरक्षित कोष में 17 लाख 26 हजार 560 रुपये रखे हैं।
रविवार को यहां आयोजित सोसायटी के वार्षिक आम सम्मेलन की जानकारी देते हुए अध्यक्ष संजय कपाही ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कुल लाभ में आधा प्रतिशत की कमी आई है, जिसकी वजह यह रही कि इस वर्ष सोसायटी को आयकर व कानूनी सलाह के लिए अधिक राशि खर्चनी पड़ी है। लेकिन, आने वाले वित्तीय वर्ष में सोसायटी को चालीस से 45 प्रतिशत से अधिक लाभ का लक्ष्य रखा गया है। अगले वर्ष में सदस्यों को 24 प्रतिशत लाभांश देने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि आम बैठक में इस बार 16 नए सदस्यों को सदस्यता प्रदान की है, जिनमें से दो सदस्यों का भागधन बदलकर सदस्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष उन्हें सभा की ऋण सीमा 9 करोड़ 56 लाख 10 हजार 570 रुपये स्वीकृत की गई है और सदस्यों को ऋण देने की सीमा 24 लाख 64 हजार 700 रुपये को भी आम सभा की बैठक में स्वीकृति दी गई है। वर्तमान में सभा के कुल 472 सदस्य हैं। अब नगर निगम के अस्तित्व में आने के बाद इस सभा का दायरा भी बढ़ाया जाएगा। इसके लिए सहकारी सभा पंजीयक को आवेदन किया जाएगा। इस मौके पर 90 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। बैठक की अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष संजय कपाही ने की। इस बैठक में कार्यकारिणी के सदस्य राकेश अग्रवाल, ओंकार भारती, सतीश डोगरा, जगदीश, अक्षय कुमार व सुरेंद्र थापा सहित सभा के आम सदस्यों ने भी भाग लिया।
- Advertisement -