-
Advertisement

चंबाः ब्रांडेड कंपनी का दूध पीते हैं तो हो जाएं सावधान, जांच में निकला यूरिया
चंबा। अगर आप ब्रांडेड कंपनी का दूध इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि सैंपलों की जांच में ब्रांडेड कंपनी के दूध में यूरिया और सुक्रोज पाया गया है। विभाग ने शहर की दुकानों में बेचे जा रहे पड़ोसी राज्य पंजाब (Punjab) से आने वाले उक्त दूध को जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग चंबा ने शनिवार को जिला मुख्यालय चंबा सहित आसपास के क्षेत्रों में दबिश देकर फ़ूड सेफ्टी वैन की सहायता से पेय पदार्थों के सैंपलों की जांच की। इस दौरान विभाग ने करीब 32 सैंपल जांचे, जिनमें पानी, दूध और सॉस की विशेष जांच की गई। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले दूध की जांच के लिए विभाग ने सर्वप्रथम करियां में दबिश दी। यहां विभिन्न सैंपल जांचे गए, जोकि गुणवत्ता के मानकों पर खरे उतरे। इसके उपरांत विभाग ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर और पुराने बस अड्डे में वैन खड़ी कर सैंपलों की जांच की। इस दौरान एक ब्रांडेड कंपनी के पांच अलग- अलग सैंपलों की जांच की गई। सभी सैंपलों में दूध यूरिया युक्त पाया गया। जबकि एक कंपनी के सैंपल में सुक्रोज पाया गया है।