- Advertisement -
वाशिंगटन। अमेरिका (US) के फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के पहले रैपिड टेस्ट (Rapid Test) को मंज़ूरी दी है, जिसका डिटेक्शन टाइम करीब 45 मिनट है। इस टेस्ट को कैलिफॉर्निया की मॉलिक्यूलर डायग्नॉस्टिक कंपनी सेफीड ने तैयार किया है। सेफीड ने कहा, ‘हमें टेस्ट के लिए एफडीए (FDA) से अपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति मिली है। जो पहले अस्पतालों, इमरजेंसी रूम्स में इस्तेमाल होगा।’
कंपनी की योजना अगले हफ्ते से इसे अस्पतालों में भेजने की है। वर्तमान में टेस्ट के लिए सैंपल को एक सेंट्रल लैब में भेजा जाता है, जहां रिजल्ट आने में कई दिन लग जाते हैं। अमेरिकी सरकार कोरोना के मरीजों को हर संभव इलाज पहुंचाने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है। सेफिड द्वारा यह परीक्षण दुनियाभर के 23 हजार से अधिक स्वचालित जीनएक्सपर्ट सिस्टम द्वारा डिजाइन किया गया है। बताया जा रहा है कि चिकित्सकों की बढ़ती मांग के मद्देनजर कोरोना महामारी से निपटने के लिए रोगियों की दैनिक परीक्षण को ध्यान में रखते हुए रियल टाइम में सटीक जांच और उपचार में कारगर होगा।
- Advertisement -