- Advertisement -
US Navy : वॉशिंगटन। इन दिनों उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच संबंध कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। अब तो स्थिति ऐसी है कि दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव के हालात पैदा हो गए हैं। अमेरिका ने अपना दूसरा जंगीबेड़ा USS रोनाल्ड रीगन कोरियाई प्रायद्वीप की ओर भेजा है, जो USS कार्ल विंसन के साथ सैन्य अभ्यास करेगा। हाल ही में उत्तर कोरिया की ओर से फिर से मिसाइल परीक्षण किया गया था। उसके बाद ही अमेरिका ने यह कदम उठाया है। यह जानकारी अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों ने दी। अमेरिका की लाख कोशिशों के बावजूद उत्तर कोरिया अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को रोकने के लिए तैयार नहीं है।
हाल ही में अमेरिका और उत्तर कोरिया ने एक-दूसरे से अपनी-अपनी शर्त पर वार्ता शुरू करने की बात कही थी ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि कोरियाई प्रायद्वीप में संघर्ष टल गया है, लेकिन अब इसकी उम्मीद धुंधली होती दिख रही है। जापान के योकोसुका में जरूरी रखरखाव और समुद्री परीक्षण पूरा करने के बाद ‘यूएसएस रोनाल्ड रीगन’ कोरियाई प्रायद्वीप के लिए रवाना हो गए। उधर, नॉर्थ कोरिया के तेवर भी बरकरार हैं। चारों ओर से डाले जा रहे दबाव के बीच नॉर्थ कोरिया ने अमेरिकी एयरक्राफ्ट यूएसएस कार्ल विन्सन को एक ही हमले में उड़ाने की धमकी दी गई है। नॉर्थ कोरिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी सेना अमेरिकी विमानवाहक को डूबा देने के लिए तैयार है।
- Advertisement -