- Advertisement -
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) (एनएसए) जॉन बोल्टन को पद से हटा दिया है। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘प्रशासन के अन्य लोगों की तरह ही कई मुद्दों पर मेरी उनसे असहमति थी, और इसलिए मैंने जॉन से इस्तीफा मांगा था, जो आज सुबह उन्होंने मुझे सौंप दिया।’ उन्होंने लिखा, ‘जॉन की सेवा के लिए उनका शुक्रिया।’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैंने कल रात जॉन बोल्टन (John Bolton) को सूचित किया था कि व्हाइट हाउस (White House) में उनकी सेवाओं की अब कोई जरूरत नहीं है। मैं उनके कई सुझावों से असहमत था।’ डोनाल्ड ट्रंप ने एक और ट्वीट किया, ‘मैंने जॉन से उनका इस्तीफा मांगा, जो आज सुबह उन्होंने मुझे दे दिया। मैं जॉन को उनकी सेवा के लिए बहुत धन्यवाद देता हूं। मैं अगले सप्ताह एक नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को नामित करूंगा।’
- Advertisement -