- Advertisement -
अहमदाबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को भारत आ गए हैं। अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप, पत्नी मेलानिया और पीएम मोदी के साथ मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। स्टेडियम में मौजूद लाखों लोगों को संबोधित करने के बाद ट्रंप अपनी बेटी और पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे।
यहां पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीनों का स्वागत किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने परिवार के साथ आगरा में ऐतिहासिक इमारत ताजमहल के दर्शन किए। ताज का दीदार करने के बाद ट्रंप फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें ताजमहल की तस्वीर भेंट की।
ताजमहल को निहारते वक्त इवांका ट्रंप ने पति जेरेड कुशनर के साथ फोटो खिंचवाई।
In a short while, watch the historic mega joint address by PM Narendra Modi and US President Donald Trump at ' #NamasteTrump', live from the Motera Stadium on DD News and DD India. https://t.co/8BmKRzUu9L
— DD News (@DDNewslive) February 24, 2020
पूरा देश इतने दिन से जिसका इंतजार कर रहा था आज वह पल आ ही गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ अहमदाबाद एयरपोर्ट (Ahmedabad Airport) पहुंचे।
डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए अहमदाबाद को सजाया गया है। यहां पर पीएम नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) और उनकी पत्नी मेलानिया का स्वागत किया।
गार्ड ऑफ ऑनर के बाद पीएम मोदी, डोनाल्ड ट्रंप और मेलेनिया एयरपोर्ट से रवाना हो गए। यहां एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक दोनों नेता रोड शो किया गया। 22 किलोमीटर के इस रोड शो के दौरान रास्ते में ट्रंप-मेलानिया और इवांका कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का नज़ारा दिखेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप साबरमती आश्रम पहुंचे। यहां अमेरिकी राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर सूत की माला पहनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
LIVE: PM Shri @narendramodi welcomes US President @realDonaldTrump in Ahmedabad, Gujarat. #NamasteTrump https://t.co/aApBlBfOlg
— BJP (@BJP4India) February 24, 2020
- Advertisement -