- Advertisement -
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप( US President Donald Trump) अपनी भारत यात्रा को लेकर चर्चा में है। इस बीच उन्होंने अभिनेता आयुष्मान खुराना की हाल ही में रिलीज फिल्म “शुभ मंगल ज्यादा सावधान” की खूब तारीफ की है। मानाधिकारी और LGBTQ ब्रिटिश एक्टिविस्ट पीटर गैरी टैचेल ने शुभ मंडल ज्यादा सावधान से जुड़ा एक ट्वीट किया है , जिसमें उन्होंने लिखा है कि बॉलीवुड की रोमांटिक कॉमेडी रिलीज हुई है । भारत में समलैंगिकता( Homosexuality) को वैध करने के बाद अब इस फिल्म से सहारे देश के बुजुर्ग लोगों को समलैंगिकता के प्रति जागरूक और जीतने की कोशिश की जा रही है। , वाह।
India: A new #Bollywood rom-com featuring a gay romance is hoping to win over older people, following the decriminalisation of homosexuality. Hurrah! https://t.co/U6qO9PucV3 @TheQueerAsia @beinglgbti @cadrsunilgupta @NazProjectLdn
— Peter Tatchell (@PeterTatchell) February 20, 2020
पीटर गैरी टैचेल के इस ट्वीट के रिट्वीट करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा है ग्रेट । इससे बार सभी सोशल मीडिया यूजर्स अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जाहिर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं। गुजरात के अहमदाबाद में उनके स्वागत को लेकर तैयारियां चल रही है। उधर शुभमंगल ज्यादा सावधान उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है जिसमें समलैंगिक रिश्तों को लेकर समाज में पनप रही नकारात्मक सोच पर कटाक्ष किया है।
- Advertisement -