- Advertisement -
नई दिल्ली। दो दिन के दौरे पर भारत आए अमेरिकी विदेश मंत्री (US Secretary of State) माइक पोम्पियो (Mike Pompeo) ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भेंट की। इसके बाद उन्होंने कहा कि अमेरिकी पाबंदियों के कारण नई दिल्ली ने ईरान से तेल खरीदना बंद कर दिया है, इसलिए वॉशिंगटन भारत को तेल की पर्यात आपूर्ति (adequate supply of oil to India) सुनिश्चित करेगा। पोम्पियो की जयशंकर से मुलाकात के दौरान भारत के रूस के साथ एस-400 मिसाइल सिस्टम सौदे और अन्य रक्षा सौदों पर बातचीत हुई। इस दौरान भारत की तरफ से यह साफ किया गया कि हम वही करेंगे, जो राष्ट्र के हित में होगा। वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि हमारे पास मोदी और ट्रम्प दो ऐसे नेता हैं, जो जरूरत पड़ने पर जोखिम उठाने से डरते नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार भारत के साथ साझा दृष्टि और लक्ष्यों को महसूस करने के लिए मिलकर निरंतर काम करने को तैयार है। अमेरिका-भारत की साझेदारी पहले से ही नई ऊंचाइयों पर पहुंचने की शुरुआत कर रही है, जिसमें हमारे रक्षा निगम और स्वतंत्र और खुले भारत-प्रशांत के लिए हमारी आम दृष्टि शामिल है। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका के साथ रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करना चाहता है। हम द्विपक्षीय रिश्तों के जरिए व्यापार, अर्थव्यवस्था, ऊर्जा और रक्षा मजबूत करना चाहते हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, ‘आज दुनिया का 60 प्रतिशत समुद्री व्यापार इंडो-पसिफिक से होकर गुजरता है। पिछले कुछ हफ्तों में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ने जापान, नॉर्वे, सऊदी अरब और यूएई से आने वाले तेल के टैंकरों को निशाना बनाया।’
- Advertisement -