- Advertisement -
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ने पुलवामा हमले (Pulwama attack) के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को पूरे दक्षिण एशिया के लिए बहुत ही खतरनाक बताया है। उन्होंने आशंका जताई है कि इस मसले पर भारत काई बहुत ही कड़ा कदम उठा सकता है। उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) ने अमेरिकी आर्थिक मदद का गलत फायदा उठाया है। ट्रंप ने पाकिस्तान को 1।3 बिलियन डॉलर की सहायता तुरंत रोक दी है।
वाशिंगटन के ओवल ऑफिस में ट्रंप ने मीडिया से कहा, “इस वक्त भारत-पाकिस्तान के बीच खतरनाक चीजें हो रही है, यह एक बहुत-बहुत खराब स्थिति है, दोनों देशों के बीच हालात बेहद खराब हैं। हम लोग चाहेंगे कि ये बंद हो, कुछ ही दिन पहले कई लोग मारे गए थे।” ट्रंप ने कहा, “इंडिया कुछ सख्ती से करने पर विचार कर रहा है, भारत ने अभी-अभी अपने 50 लोगों को खोया है, इसके बारे में कई लोग बात कर रहे हैं, लेकिन यहां बहुत नाजुक बैलेंस चल रहा है। अभी जो कुछ कश्मीर (Jammu Kashmir) में हुआ है इस वजह से इस वक्त भारत पाकिस्तान के बीच काफी दिक्कतें हैं। ये बहुत खतरनाक है।”
भारत ने भी उठाए हैं ये बड़े कदम
पुलवामा में सीआरपीएफ (CRPF) जवानों के काफिले पर हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। इस हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले के तुरंत बाद पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish e Mohammad) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। जैश-ए-मोहम्मद का सरगना कुख्यात आतंकी मौलाना मसूद अजहर (Amssod Azhar) है। इस आतंकी हमले के बाद भारत ने इसके लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। भारत ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (Most favored nation) का दर्जा छीन लिया। इसके अलावा पाकिस्तान से आने वाले सामानों पर इंपोर्ट ड्यूटी को 200 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है।
- Advertisement -