- Advertisement -
नई दिल्ली। आमतौर पर आपको लगता होगा कि प्यार (Love) का इजहार करने के ही गुलाब (Rose) का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप यही सोचते हैं तो हम आपकी इस धारणा को गलत साबित कर सकते हैं क्योंकि एक शोध में इस बात का खुलासा हुआ है कि गुलाब से ना सिर्फ Stress दूर होता है बल्कि नींद की समस्या भी नहीं रहती और दिमाग भी तेज बनता है। यह हम नहीं कह रहे, एक शोध में यह बात सिद्ध हो चुकी है।
गुलाब की खुशबू के फायदे पता लगाने के लिए Researchers ने स्टूडेंट्स को दो हिस्सों में बांटा । जिनमें से स्टूडेंट्स के एक ग्रुप को गुलाब की खुशबू के साथ रखा गया, जबकि दूसरे ग्रुप को बिना गुलाब के रहने के लिए कहा गया। प्रतिभागियों को अंग्रेजी शब्दावली सीखने के दौरान घर पर अपने डेस्क पर गुलाब या सुगंधित अगरबत्ती लगाने के लिए कहा। इन्हीं छात्रों को रात में बिस्तर पर सोने से पहले साइड टेबल पर गुलाब या सुगंधित अगरबत्ती लगाने के भी कहा गया। वहीं, स्टूडेंट्स का दूसरा ग्रुप सामान्य तौर पर ही रोजमर्रा के काम करता रहा। Study में सामने आया कि गुलाब की खुशबू का प्रभाव रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत मजबूती से काम करता है और इसे लक्षित तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।
- Advertisement -