- Advertisement -
नई दिल्ली। अब भारत में हर शख्स दमदार स्मार्टफोन (Smartphon) का इस्तेमाल कर पाएगा क्योंकि, 5,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन्स के लिए Qualcomm एक ऐसा प्रोसेसर (Processor) लाने की तैयारी में है जो सभी सस्ते स्मार्टफोन्स में मंहगे फ़ोन वाले फीचर देगा। क्वालकॉम ने 215 Mobile Platform इंट्रोड्यूस किया है। जिससे ऐसे फीचर मिलने की उम्मीद की जा रही है।
क्वालकॉम फीचर फोन्स के लिए 205 मोबाइल प्लैटफॉर्म को पेश कर चुका है। काफी सालों से 200 सीरीज के चिपसेट का कंपनी ने कोई नया अपडेट नहीं जारी किया। वहीं दूसरी तरफ क्वालकॉम अपने स्नैपड्रडन 600 और स्नैपड्रैगन 700 सीरीज के लिए समय-समय पर कई अपडेट किए जाते रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस चिपसेट के आने से एंट्री लेवल स्मार्टफोन सेगमेंट में गजब के फीचर्स देखने में आएंगे। कंपनी का दावा है कि नए चिपसेट से सस्ते स्मार्टफोन्स में बेहतर परफॉर्मेंस, फटॉग्रफी के लिए ड्यूल कैमरा सपॉर्ट, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले, क्विक चार्ज के साथ ही एनएफसी पेमेंट सपॉर्ट जैसे फीचर मिलेंगे। इस चिपसेट से लैस स्मार्टफोन्स को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
- Advertisement -