- Advertisement -
नई दिल्ली। आजकल की फास्ट लाइफ में स्लो इंटरनेट (Internet) किसी को रास नहीं आता। फास्ट इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए हम लोग वाई-फाई का सहारा लेते हैं। कभी आपके साथ भी हुआ होगा जब आपके दोस्त या परिवार के कोई सदस्य आपसे आपके वाई-फाई पासवर्ड की मांग करते होंगे। अगर आप अपना पासवर्ड किसी से शेयर नही करना चाहते हैं तो हम आपको उसका इलाज बताने जा रहे हैं जिससे आप किसी को अपना पासवर्ड (Password) बिना बताए भी इंटरनेट शेयर (Share) कर सकते हैं। चलिए जानिए क्या है वो तरीका…
किसी को अपना पासवर्ड बताने से अच्छा है कि आप उनको QR कोड शेयर करके वाई फाई शेयर कर लें। इससे कनेक्ट होने का प्रोसेस तो फास्ट होगा ही, साथ ही आपका पासवर्ड भी सामने वाले को पता नहीं चलेगा। आप www.qrstuff.com और zxing.appspot.com/generator में जाकर यह फीचर पा सकते हैं।
QR कोड के जरिए वाई-फाई ऐसे करें कनेक्ट
1. ऊपर बताए गए किसी भी एक वेबसाइट पर जाएं और ‘WiFi Network’ या ‘WiFi Login’ का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
2. ‘SSID’ सेक्शन में जाकर WiFi नेटवर्क का नाम टाइप करें।
3. इसके बाद डेडीकेटेड सेक्शन में पासवर्ड टाइप करें।
4. इसके बाद नेटवर्क टाइप सेलेक्ट करें। आमतौर पर Wi-Fi यहां ‘WPA’ होता है।
5. जनरेट पर क्लिक करें और QR कोड डाउनलोड करें।
- Advertisement -