-
Advertisement
Lockdown से बर्बाद नहीं होगा बच्चों का साल, इस राज्य ने निकाला नया रास्ता
लखनऊ। कोरोना संकट के चलते लगे लॉकडाउन से स्कूली बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा है। बच्चों को इस नुकसान से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार ने एक रास्ता निकाला है। यूपी बोर्ड के सभी स्कूलों में अब व्हाट्सएप (WhatsApp) के जरिये छात्रों का दाखिला किया जाएगा। यूपी के शिक्षा विभाग ने इसके लिए अनुमति भी दे दी है। इससे पहले यूपी में माध्यमिक शिक्षा विभाग कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11वीं के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत करने के निर्देश दे चुका है।
अब स्कूल प्रबंधक छात्रों को व्हाट्सएप के जरिये अगली क्लास में दाखिला दे सकते हैं। इसके लिए स्कूल प्रबंधन प्रधानाचार्य और शिक्षक के मोबाइल नंबर का प्रचार-प्रसार कर सकते हैं जिससे पिछली कक्षा में पास हुए छात्र अगली कक्षा में दाखिले के आवेदन कर सकते हैं। छात्र या उनके अभिभावक व्हाट्सएप पर ही ब्यौरा दे सकते हैं और प्रोविजनल के तौर पर दाखिला ले सकते हैं। लॉकडाउन खुलने के बाद जुलाई में स्कूल प्रबंधन दाखिले की कागजी कार्रवाई कर उस पर मुहर लगा सकता है। साथ ही दाखिला दिए गए छात्रों को स्कूल ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था से जोड़ सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
सरकार की तरफ से जारी निर्देश में ऑनलाइन वर्चुअल क्लास के लिए जो व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, उस पर दाखिले लिए हुए छात्रों को जोड़कर ऑनलाइन शिक्षा का लाभ देने का निर्देश दिया गया है। लखनऊ में सहायता प्राप्त विद्यालय अमीनाबाद इंटर कॉलेज ने ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ भी कर दी है। प्रधानाचार्य के मुताबिक कक्षा 12 तक में छात्र प्रवेश ले सकते हैं। छात्र पेपर पर अपना और पिता का नाम, जिस कक्षा में प्रवेश लेना चाहता है, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि लिखकर व्हाट्सएप कर सकता है। इसके बाद छात्र को ऑनलाइन ग्रुप में जोड़कर ऑनलाइन शिक्षा भी दी जाएगी।