-
Advertisement
Uttarakhand : सीएम त्रिवेंद्र रावत की पत्नी-बेटी भी #Corona_Positive, परिवार सहित आइसोलेट
देहरादून। उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की पत्नी और बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। रावत ने ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) होने की सूचना साझा की थी। सीएम ने ट्वीट किया, ‘आज मैंने कोरोना टेस्ट कराया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है। कोई लक्षण भी नहीं हैं। डॉक्टरों की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूंगा। मेरा सभी से अनुरोध है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर जांच करवाएं।
यह भी पढ़ें: #Covid19 In India : एक करोड़ के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 3 लाख से ज्यादा Active Case
आज मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और symptoms भी नहीं हैं।अतः डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूँगा। मेरा सभी से अनुरोध है, कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) December 18, 2020
बताया जा रहा है कि बाद में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की पत्नी और बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई। सीएम परिवार समेत सीएम आवास में आइसोलेट (Isolate) हो गए हैं। डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में वह आइसोलेशन में रहेंगे। बता दें कि देश में कोविड संक्रमितों का कुल आंकड़ा एक करोड़ को पार कर गया है। हालांकि देश में पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है। नए मामलों में कमी आने के साथ कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या लगातार बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या एक्टिव मामलों से करीब 30 प्रतिशत अधिक है।