- Advertisement -
देहरादून। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच शुक्रवार को सूबे में 349 मामले सामने आए हैं, जबकि दो मरीजों की इससे मौत हो गई है। हालांकि मरने वाले दोनों मरीज उम्रदराज और दूसरी बीमारियों से पीड़ित थे। इस सब के बीच कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उत्तराखंड ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है। राज्य में जांच का कुल आंकड़ा दस लाख के पार पहुंच गया है। राष्ट्रीय स्तर पर अब तक 10.77 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। उस लिहाज से उत्तराखंड की एक फीसद के करीब हिस्सेदारी है।
सूबे में कुल संक्रमितों की संख्या 61915 हो गई है।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को 11974 सैंपल जांच में निगेटिव मिले हैं। देहरादून जिले में सबसे अधिक 78 कोरोना मरीज मिले हैं। नैनीताल में 51, पौड़ी में 49, हरिद्वार में 32, रुद्रप्रयाग में 30, उत्तरकाशी में 24, अल्मोड़ा में 19, चमोली में 19, ऊधमसिंह नगर में 15, पिथौरागढ़ में 14, टिहरी में 13, चंपावत में तीन और बागेश्वर जिले में दो संक्रमित मिले हैं। जबकि दो मौत के साथ मौत का कुल आंकड़ा 1011 तक पहुंच गया है। शुक्रवार को 75 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत एम्स ऋषिकेश और 83 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत मैक्स अस्पताल देहरादून में हुई। वहीं, 242 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इन्हें मिला कर 56771 मरीज ठीक हो चुके हैं।
- Advertisement -