-
Advertisement
यहां इंजीनियरों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आवेदन करें
देहरादून। हिमाचल से लगे उत्तराखंड में सरकारी नौकरी (Govt Jobs in Uttarakhand) करने की इच्छा रखने वालों के लिए यह बढ़िया मौका है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से जेई के कुल 1097 खाली पदों को भरा जाएगा। आवेदक को इंजीनियरिंग परीक्षा पास की हुई होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार, UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc।uk.gov।in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं।
आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू
यूकेपीएससी जेई भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन 14 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं। योग्य उम्मीदवारों को U3 नवंबर तक आवेदन करने का मौका दिया गया है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा की तारीख उचित समय पर अधिसूचित की जाएगी। हालांकि आयोग जल्द ही भर्ती का डिटेल्ड नोटिफिकेशन(Detailed Notification) जारी करेगा जिसमें उम्मीदवार पात्रता, चयन प्रक्रिया, वेतन, आवेदन प्रक्रिया आदि की जानकारी ले सकेंगे।
यह भी पढ़े:इंटेलिजेंस ब्यूरो में होने जा रही बंपर भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन
ऑनलाइन करना है आवेदन
आयोग द्वारा जारी शॉर्ट नोटिफिकेशन में लिखा है, ‘उत्तराखंड शासन के विभिन्न विभागों के अंतर्गत इंजीनियरिंग की शाखाओं के लिए कुल 1097 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ‘उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा-2023′ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।’