-
Advertisement
Uttarakhand: आज Covid-19 संक्रमण के 97 नए केस आए सामने, कुल मामलों की संख्या 1942 हुई
देहरादून। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। उत्तराखंड सरकार के मुताबिक, मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस के 97 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 1942 हो गई। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि मंगलवार को टिहरी में 14, अल्मोड़ा में 10, देहरादून में 18, हरिद्वार में 27, नैनीताल में दो, पौड़ी में 6, पिथौरागढ़ में सात, यूएस नगर में आठ और उत्तरकाशी जिले में 5 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को हल्द्वानी मेडिकल कालेज में भर्ती एक कोरोना संक्रमित की मौत (Death) भी हो गई लेकिन मरीज की मौत का कारण कोराना नहीं है।
यह भी पढ़ें: Corona को लेकर हिमाचल के लिए राहत भरी खबर- आप भी जानिए क्या
1216 मरीज अभी तक ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके
मंगलवार को कुल 27 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए जबकि एक और कोरोना संक्रमित की मौत से मृतकों का आंकड़ा 25 हो गया। मंगलवार को राज्यभर से कुल 1244 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि 4621 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य के अस्पतालों में अभी 710 मरीज भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। जबकि 1216 मरीज अभी तक ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 13 मरीज दूसरे राज्यों को चले गए हैं। राज्य में कोरोना मरीजों के डबल होने की दर 25 दिन के करीब हो गई है। जबकि रिकवरी रेट (Recovery Rate) 62 प्रतिशत से अधिक पहुंच गया है। हालांकि संक्रमण दर के मामले में भी राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है जो चिंता का विषय है। मंगलवार को राज्य की संक्रमण दर 4.61 प्रतिशत पहुंच गई है।