-
Advertisement
Uttarakhand Tunnel Rescue: खुदाई का काम पूरा, कुछ ही देर में बाहर होंगे टनल में फंसे 41 मजदूर
Uttarakhand Tunnel Rescue: उत्तराखंड के सिल्क्यारा टनल (Silkyara Tunnel) में फंसे 41 मजदूर (41 Laborers ) कुछ ही देर में बाहर होंगे। 17 दिन के बाद मजदूर बाहर निकलेंगे और अपने परिजनों से मिलेंगे। मजदूरों को बाहर निकालने का काम अब अंतिम दौर में है। खुदाई का काम पूरा हो गया है। NDRF की टीम पाइप के जरिए मजदूरों तक पहुंच गई है। NDRF की टीम मजदूरों को पाइप के जरिए बाहर निकालेगी। लोगों की नजरें घड़ी पर टिकी हुईं हैं।
रैट माइनर्स मलबे की खुदाई में जुटे
बता दें कि अमेरिकी ऑगर मशीन फेल होने के बाद ‘रैट माइनर्स’ (Rat Miners) मलबे की खुदाई में जुटे हुए हैं। जिस काम में मशीने फेल रहीं वो अब ‘रैट माइनर्स’ कर दिखाएंगे। मैनुअल ड्रिलिंग के लिए 3 टीमें बनाई गई हैं। 12, 7 और 5 सदस्यों की ये टीमें अपने काम में जुटी हुई हैं। उधर, वर्टिकल ड्रिलिंग का काम भी तेज़ी से चल रहा है। सुरंग में मैनुअल ड्रिलिंग का काम सोमवार से शुरू किया गया।
उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल का अपडेट
सुरंग के ऊपर ऐसे हो रहा है वर्टिकल ड्रिल, मशीन ने अभी तक 15 मीटर की ड्रिल पूरी, 86 मीटर की ड्रिल होनी है। pic.twitter.com/a9jLI1BqAF— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) November 26, 2023
मजदूरों के लिए प्रार्थना की अपील
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश की जनता से सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए प्रार्थना करने के अपील की है। पीएम मोदी ने तेलंगाना में कहा, ‘आज जब हम देवी-देवताओं से प्रार्थना कर रहे हैं, मानवता के कल्याण की बात कर रहे हैं, तो हमें अपनी प्रार्थना में उन श्रमिक भाईयों को भी स्थान देना है, जो बीते करीब दो सप्ताह से उत्तराखंड की एक टनल में फंसे हुए हैं’।