- Advertisement -
नई दिल्ली। अगर आप 10वीं और 12वीं पास करने के बाद से किसी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यहा खबर आपके लिए ही है। दरअसल जम्मू-कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Jammu and Kashmir Service Selection Board) ने 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं। इन भर्तियों की संख्या 8575 है। यह भर्ती अलग-अलग विभागों में क्लास-IV के खाली पदों को भरने के लिए निकाली गई है। आवेदन 10 जुलाई से 25 अगस्त के बीच ऑनलाइन भरे जाएंगे। आवेदन भरने के समय डोमिसाइल प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं होगी।
विभिन्न विभागों में जिला / मंडल / केंद्र शासित प्रदेश कैडर पदों की 8575 रिक्तियों को भरने के लिए यह भर्ती प्रक्रिया चलाया जा रहा है। जिसमें से 463 पद यूटी कैडर के लिए, 1545 दिव्यांग जम्मू के लिए, 1616 दिव्यांग कैडर कश्मीर के लिए 393, जिला कैडर अनंतनाग के लिए 393, जिला कैडर बांदीपोरा के लिए 165, जिला कैडर बारामूला के लिए 563, जिला कैडर बडगाम के लिए 399, 304 जिला कैडर डोडा के लिए 116, जिला कैडर जम्मू के लिए 439, जिला कैडर कठुआ के लिए 385, जिला कैडर किश्तवाड़ के लिए 144, जिला कैडर कुलगाम के लिए 147, जिला कैडर कुपवाड़ा के लिए 281, जिला कैडर पुंछ के लिए 106, 116 कैडर पुलवामा, जिला कैडर राजौरी के लिए 268, जिला कैडर रामबनी के लिए 158, जिला कैडर सामी के लिए 139, जिला कैडर सांबा के लिए 97, जिला कैडर शोपियां के लिए 132, जिला कैडर श्रीनगर के लिए 320, और जिला कैडर उधमपुर के लिए 279 है। इसके अलावा उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए इस लिंक http://jkssb.nic.in/ पर क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं।
- Advertisement -