- Advertisement -
हमीरपुर। भोरंज स्थित तहसीलदार कार्यालय ने दैनिक भोगी Driver के लिए application आमंत्रित किये गए हैं। Driver का पद SC के लिए आरक्षित है। इच्छुक उम्मीदवार 25 मई शाम 5 बजे तक उप मण्डलाधिकारी भोरंज के कार्यालय में अप्लाई कर सकते हैं। उपमंडल अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि इसके बाद आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे। पद के लिए परीक्षा व Interview 29 मई को प्रात: 11 बजे मिनी सचिवालय में होंगे। उम्मीदवार की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार दसवीं पास होना चाहिए व उसके पास एलएमवी लाईसैंस होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार फ़ोन नंबर 266928 पर संपर्क कर सकते हैं।
विकास खंड बिझड़ी में 4 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पदों के लिए इंटरव्यू 18 मई को होंगे। बाल विकास परियोजना अधिकारी बिझड़ी ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार सादे कागज पर 17 मई तक आवेदन कर सकते हैं।इन पदों के लिए केवल महिला उम्मीदवार ही पात्र होंगी। उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता आठवीं राखी गयी है।
यदि इस पद के लिए आठवीं पास उम्मीदवार उपलब्ध नहीं होता है तो पांचवी पास उम्मीदवार पात्र होगा। उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 45 वर्ष, परिवार की वार्षिक आय 35 हजार से अधिक न हो तथा आय प्रमाण पत्र तहसीलदार/ नायब तहसीलदार या कार्यकारी दण्डाधिकारी के कार्यालय की ओर से जारी किया हुआ होना चाहिए। आवेदक आंगनवाड़ी केंद्र के गांव की स्थायी निवासी तथा एक जनवरी 2018 के पंचायत रिकार्ड के अनुसार परिवार रजिस्टर में दर्ज होनी चाहिए।
- Advertisement -