-
Advertisement

हमीरपुर : रोजाना Mask बनाकर राहगीरों को बांट रही 11 साल की बच्ची, पेश की मिसाल
हमीरपुर। कोरोना वायरस (Coronavirus)से होने वाले दुष्परिणामों को अब बच्चों ने भी समझना शुरू कर दिया है। कई बच्चे कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जिला हमीरपुर (Hamirpur)के बड़े भोरंज स्थित करहा गांव की 11 साल की वैष्णवी ने भी खुद मास्क बना कर लोगों में बांटकर मिसाल पेश कर रही हैं। वह रोजाना 10 से 20 मास्क सिलती हैं और राहगीरों को देती हैं। साथ ही वे लोगों से बाहर ना निकलने पर मास्क पहनने की भी अपील करती हैं।
ये भी पढ़ेः किसान-बागवानों को राहत : बिना Curfew pass दूसरे राज्यों में जा सकेंगे फल-सब्जियों के वाहन….
11 साल की वैष्णवी पीएम मोदी के आह्वान और स्थानीय विधायक कमलेश कुमारी को आदर्श मानकर मास्क बनाकर यह काम कर रही हैं। वैष्णवी के इस काम के लिए लोग भी उनकी खूब तारीफ़ कर रहे हैं। सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली वैष्णवी उन लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है, जो लोग लॉक डाउन और कर्फ्यू के चलते नियमों को ताक पर रखकर खुले में बिना मतलब घूम रहे हैं। वैष्णवी की माता अनिता बेटी के इस कार्य को लेकर खासी उत्साहित हैं। वैष्णवी के पिता मनु पाल शर्मा का कहना है कि उनकी बेटी बेटी देश सेवा का काम कर रही है। उधर, वैष्णवी की दादी के अनुसार वह पढ़ाई के साथ साथ हर गतिविधियों में अपनी अहम भूमिका निभाती है।