- Advertisement -
इस प्यार भरे सप्ताह में आज बारी है टेडी डे की। टेडी किसको पसंद नहीं, खासकर लड़कियों को टेडी बहुत पसंद आते हैं। आजकल टैडी टीन एजर्स में बहुत पसंद किया जाता है। टैडी बहुत ही कोमल होता है। जब आप इस दिन अपने प्यार को टेडी गिफ्ट करेंगे तो आपके दिल की बात अपने आप ही आपके साथी तक पहुंच जाएगी।
गर्लफ्रेंड या दोस्त को खुश करना हो तो टेडी बियर बेस्ट गिफ्ट हो सकता है या फिर अपना हाल-ए-दिल बयां करना हो तब भी यह बडे़ काम की चीज साबित हो सकता है। टेडी बीयर डे पर आप अपने साथी को अच्छा सा टेडी गिफ्ट करें और अपने रिश्ते को उतना ही कोमल पर मजबूत बनाएं जितना एक टेडी होता है।
अपनों को अगर टेडी डे पर कुछ खास टैडी देना चाहते हैं और खुद प्यार का इजहार करने से डरते हैं या आप प्यार का इजहार कुछ खास तरह से करना चाहते हैं तो डॉन्ट वरी बाजार में ऐसे ट्रेंडी व स्टाइलिश टैडी भी मौजूद हैं जिन्हें दबाने पर “आई लव यू” की आवाज निकलती है। कई टेडी को दबाने पर इसमें से गाने भी चलते हैं। इन खास तरह के टेडी की रेंज 350 रुपए से शुरू हो जाती है। इसके अलावा छोटे साइज के कीरिंग व बोलने वाले टैडी का भी खूब क्रेज है।
- Advertisement -