- Advertisement -
मोहिंद्र भारती/ रेवाड़ी। प्यार का इजहार तो दूर की बात है बस घूरने भर से ही छितर परेड हो गई। मामला कालका रोड स्थित गर्ल्ज कॉलेज का है। दरअसल तीन युवक तैयार होकर सुबह से ही गर्ल्ज कॉलेज के बाहर मंडरा रहे थे। इतना ही नहीं तीनों वहां से आ जा रही लड़कियों को भी फब्तियां कसने से बाज नहीं आ रहे थे। यह नजारा वहां खड़े लोग लंबे समय से देख रहे थे। जब तीनों लड़कों ने अपनी हद को पार कर दिया तो लोगों ने तीनों को धर दबोचा।
इतने में वहां खड़ी एक महिला का सब्र टूटा और उसने चप्पल निकाल तीनों की धुनाई शुरू कर दी। मौके की नजाकत को भांपते हुए तीनों लड़कों ने पहले तो माफी मांगने की कोशिश की, लेकिन लोगों का गुस्सा था कि शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा था। काफी देर पीटने के बाद लड़कों ने कान पकड़ कर अपनी जान बचाई। इतने में किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को भीड़ से छुड़वाया, जिन्हें दोबारा ऐसा न करने की शर्त पर छोड़ दिया गया। बहरहाल, वेलेंटाइन डे पर सुबह सवेरे हुई युवकों की छितर परेड से लोगों में यहां चर्चा का दौर शुरू हो गया।
Watch Video:
- Advertisement -