Home » News » सख्ती के खिलाफ Solan के School Van चालकों ने की हड़ताल, अभिभावक परेशान
सख्ती के खिलाफ Solan के School Van चालकों ने की हड़ताल, अभिभावक परेशान
Update: Thursday, April 19, 2018 @ 5:25 PM
Van drivers protest: सोलन। नूरपुर स्कूल बस हादसे के बाद जिला प्रशासन द्वारा Over loading पर की गई सख्ती के चलते School Van चालकों ने गुरुवार को वाहन चलाने बंद कर दिए। School Van चालकों की इस कार्रवाई से अभिभावकों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। नूरपुर हादसे के बाद प्रशासन ने स्कूली बच्चों को लेकर जाने वाले वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू किया है। जिसके चलते इन वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। प्रशासन की सख्ती के बाद बच्चों को लेकर जाने वाले School Van चालकों ने अचानक वाहन चलाने बंद कर दिए। लिहाजा अभिभावकों को खुद ही स्कूल तक बच्चे पहुंचाने पड़े। जिस वजह से स्कूलों के आगे भारी जाम देखने को मिला।
प्रशासन से स्थाई हल की मांग कर रहे वैन चालक
School Van चालकों की मांग है कि उनकी इस समस्या का प्रशासन कोई स्थाई हल निकाले ताकि वह स्वतंत्र हो कर अपना व्यवसाय चला सके। संघ के अध्यक्ष इकबाल मलिक का कहना है कि वह प्रशासन से 8 सीटर परमिट मांग रहे हैं लेकिन उन्हें केवल 5 सीटर गाड़ी का ही परमिट दिया जा रहा है, जो सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि वैन यूनियन ने निर्णय लिया है कि वह तब तक Van नहीं चलाएंगे जब तक इस का कोई स्थाई हल नहीं निकल जाता। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पर आरटीओ सोलन द्वारा उन पर इतनी सख्ती कर दी गई है कि उनके चालान बीस से तीस हज़ार रुपए के किए जा रहे हैं, जिसकी वजह से सभी School Van चालक मानसिक रूप से परेशान है।