-
Advertisement

‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में वरुण धवन ने कॉपी किया है इस दिवंगत यूट्यूबर का लुक, खुद किया खुलासा
Last Updated on January 4, 2020 by Deepak
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D) को लेकर चर्चा में हैं। जैसा की नाम से ही पता चलता है ये फिल्म डांस और डांसर्स पर आधारित है। इसमें वरुण के किरदार का नाम साहेज है। वरुण ने इस किरदार के लिए डांस में तो जी-तोड़ मेहनत की ही है, साथ ही उन्होंने अपने लुक में भी बदलाव किए हैं। लेकिन क्या आपको इस बात का पता है कि फिल्म में नजर आ रहा वरुण को लुक किसी से कॉपी किया हुआ है। वरुण ने खुद इस बात का खुलासा किया है।
https://www.instagram.com/p/B62bVTWhHcJ/?utm_source=ig_web_copy_link
वरुण धवन ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर बताया कि रेमो डिसूज़ा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में उनका लुक दिवंगत यूट्यूबर दानिश ज़ेहन (late YouTuber Danish Zehen) से प्रेरित है। उन्होंने अपना और दानिश का कोलाज शेयर करते हुए लिखा कि लुक का सुझाव रेमो का था। दानिश का 21 वर्ष की उम्र में मुंबई में कार दुर्घटना में निधन हो गया था। वरुण धवन (Varun Dhawan) ने इसके कैप्शन में लिखा, ‘स्ट्रीटडांसर में हैंडसम दानिश से साहेज का लुक प्रेरित था। दानिश अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वह जहां भी हैं अच्छे स्थान में हैं और कई लोग उनसे प्यार करते हैं। इसलिए मुझे लगा कि लोगों को यह जानना चाहिए कि उसने हमें भी प्रेरित किया। रेमो डीसूजा सर ने इस लुक की सलाह दी और आलिम हकीम भाई ने इसे बखूबी कर दिखाया। प्यार और इज्जत हैशटैग दानिश।’