- Advertisement -
मुंबई। फिल्म ‘धुई धागा‘ का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है अनुष्का शर्मा का काफी मजाक सोशल मीडिया पर बन चुका है।अनुष्का की लुक और पोस्टर को लेकर लोग काफी फनी मीम्स बना रहे हैं। अब अनुष्का के साथ एक्टर वरुण धवन भी मीम्स की चपेट में आ चुके हैं। लोग उनको भी नहीं बख्श रहे हैं। वरुण ने खुद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका मजाक उड़ाया जा रहा है।
वीडियो में धुई धागा’ के ट्रेलर से वरुण का एक सीन दिखाया गया है, जिसमें वे कुत्ते की एक्टिंग कर रहे हैं। वीडियो मीम के बैकग्राउंड में ग्रैमी अवॉर्ड सॉन्ग Who Let the Dogs out चल रहा है। वीडियो काफी मजेदार है कि वरुण भी इसे शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- ”Who let the dogs ? out. #suidhaagamadeinindia. किसी ने मुझे ये भेजा और मैं इसे शेयर करे बिना नहीं रह सका।”
अनुष्का और वरुण की फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यशराज बैनर तले बनी ये फिल्म एक फ्रेश स्टोरी के साथ परदे पर आ रही है। इसे मनीष शर्मा ने प्रोड्यूस किया है।
- Advertisement -