- Advertisement -
चित्रकूट। यूपी के चित्रकूट के पास हुए एक ट्रेन हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हुए हैं। ये हादसा मानिकपुर स्टेशन पर हुआ है। वहीं, रेल मंत्रालय ने हादसे में मरने वाले के परिवार को 5 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपए और घायलों को पचास हजार रुपए का मुआवजा देगी। बताया जा रहा है कि वास्को-डी-गामा पटना एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस हादसे में ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में घायल नौ लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हादसा शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे का है। हादसे की जानकारी मिलने के रेल अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं और हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं।
रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि घायलों को चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही हैं। घायलों को मानिकपुर और चित्रकूट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल हादसे पर नजर बनाए हुए हैं। रेल मंत्री ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है।
- Advertisement -