-
Advertisement
राजस्थान के सियासी संग्राम के बीच NDA सांसद का दावा: वसुंधरा बचा रही हैं गहलोत की अल्पमत वाली सरकार
नई दिल्ली/जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में जारी सियासी संग्राम के बीच नागौर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने गुरुवार को हैरान करने वाला करते हुए सूबे की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) पर बड़ा आरोप लगाया है। हनुमान बेनीवाल की मानें तो वसुंधरा राजे गहलोत सरकार को बचाने में लगी हैं। हनुमान बेनीवाल ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर बीजेपी नेता वसुंधरा राजे पर निशाना साधा। उन्होंने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट में साफ कहा कि बीजेपी की दिग्गज नेता राजस्थान की मौजूदा कांग्रेस सरकार (Congress Government) को बचाने के लिए विधायकों को फोन तक कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वसुंधरा का प्रभाव इतना है कि विधायक उनके निर्देश पर रास्ते से लौट जा रहे हैं।
#गहलोत_वसुंधरा_गठजोड ट्विटर के टॉप ट्रेंड में आ गया
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने @INCRajasthan में उनके करीबी विधायको से दूरभाष पर बात करके उन्हें @ashokgehlot51 का साथ देने की बात कही,सीकर व नागौर जिले के एक एक जाट विधायको को राजे ने खुद इस मामले में बात करके @SachinPilot से दूरी बनाने को कहा जिसके पुख्ता प्रमाण हमारे पास है !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020
उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि वसुंधरा राजे ने राजस्थान कांग्रेस में उनके करीबी विधायकों से फोन करके उन्हें गहलोत का साथ देने की बात कही है। सीकर व नागौर जिले के एक-एक जाट विधायकों को राजे ने खुद बात करके पायलट से दूरी बनाने को कहा है। इसके पुख्ता प्रमाण हमारे पास हैं! बेनीवाल ने #गहलोत_वसुंधरा_गठजोड नाम से हैशटैग का भी जिक्र किया। जिसके बाद अशोक गहलोत और वंसुधरा राजे के गठजोड़ को लेकर ट्विटर पर भी बातें की जाने लगीं। #गहलोत_वसुंधरा_गठजोड ट्विटर के टॉप ट्रेंड में आ गया। बेनीवाल ने ट्वीट किया, ‘राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत व पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का गठजोड़ जनता के सामने खुलकर आ गया है। दोनों ने मिलकर एक दूसरे के शासन में दोनों के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाला।’
यह भी पढ़ें: Rajasthan की सियासत में उलझे राहुल: पायलट से कहा-दरवाजे खुले हैं, फिर बोले- जो चाहे वह जा सकता है
फोन टैप करवाना संविधान प्रदत अधिकारों का हनन है
अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए नागौर के सांसद बेनीवाल ने कहा, ‘मीडिया के बयानों के अनुसार, स्वयं गहलोत कह रहे हैं कि उनके पास कॉल रिकॉर्डिंग उपलब्ध है। ऐसे में फोन टैप करवाना संविधान प्रदत अधिकारों का हनन है। स्वच्छ लोकतंत्र में गहलोत जी ऐसे हथकंडे कर रहे हैं, जो शोभनीय नही हैं।’ बेनीवाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने दो विधायकों की पहचान का भी खुलासा कर दिया और दावा किया कि इनके पास वसुंधरा का फोन गया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने राजस्थान कांग्रेस में अपने करीबी विधायकों से फोन पर बात करके उन्हें अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का साथ देने की बात कही। सीकर और नागौर जिले के एक-एक जाट विधायक को राजे ने खुद इस मामले में बात करके सचिन पायलट से दूरी बनाने को कहा जिसके पुख्ता प्रमाण हमारे पास है!’ उन्होंने आगे लिखा, ‘प्रदेश और देश की जनता वसुंधरा-गहलोत के आंतरिक गठजोड़ की कहानी को समझ चुकी है!’