-
Advertisement
UP के इस शहर में सब्जी विक्रेताओं पर लगेगी पाबंदी, पार्षद घर-घर पहुंचाएंगे पैकेटबंद सब्जी
आगरा। कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश के आगरा में पैकेटबंद दूध के बाद अब सब्जी (Vegetable)भी पैकेट में ही मिलेगी। यहां पर दूधियों की तरह सब्जी विक्रेताओं पर पाबंदी लगेगी। दरअसल, 10 से अधिक सब्जीवालों के संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने एहतियातन यह कदम उठाया है। फिलहाल 10 वार्ड में इसकी व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद इसे अन्य में लागू किया जाएगा। पार्षदों के माध्यम से सब्जी की होम डिलीवरी (Home delivery)कराई जाएगी। पार्षद इसकी व्यवस्था स्वयं बनाएंगे। इसके लिए वे समाजसेवी संस्थाओं की मदद ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जनधन के पैसे की आस में 50 किलोमीटर पैदल चलकर Bank पहुंची वृद्धा, खाता खाली देख मायूस लौटी
घर-घर में सब्जियों का तैयार पैकेट पहुंचाया जाएगा। पैकेट 100 और 200 रुपये कीमत के होंगे। इनमें आलू, नींबू, अदरक, लौकी, प्याज आदि सब्जियां होंगी। यह व्यवस्था सफल रही तो मंडी में भीड़ नहीं लगेगी। किसान आढ़ती को सब्जी बेचेंगे। आढ़ती से पैकेट बनवाकर पार्षद के पास पहुंचाई जाएंगी और पार्षद इसे लोगों को तक पहुंचाएंगे। मंडी सचिव शिव कुमार राघव ने बताया कि सब्जियों के पैकेट के वितरण की व्यवस्था सोमवार से शुरू होने जा रही है। इसके लिए 10 वार्डों को चिह्नित किया जा रहा है। प्रोजेक्ट सफल रहा तो पूरे शहर में लागू किया जाएगा।