- Advertisement -
कुल्लू/नूरपुर। चंडीगढ़-मनाली (Manali) नेशनल हाईवे पर क्लॉथ के पास दो गाड़ियों में आमने-सामने टकर हो गई। इसमें एक गाड़ी ब्यास नदी में गिर गई। इस घटना में किसी तरह की कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब 5 बजे के आसपास क्लाथ के पास दो गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई।
इसमें आई-20 लेकर 30 वर्षीय शालिनी पत्नी हरी सिंह गांव शलांग कुल्लू, पतलीकूहल से मनाली की तरफ जा रही थीं। दूसरी कार को राम चंद पुत्र पन्ना लाल गांव पूजन डाकघर बाराण तहसील मनाली जिल्ला कुल्लू चला रहा था। इसके साथ उसके तीन और दोस्त भी बैठे थे तथा ये सब मनाली से कुल्लू की तरफ जा रहे थे। गनीमत यह रही कि दोनों गाड़ियों में बैठे किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं लगी है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
कांगड़ा जिला के विधानसभा क्षेत्र नूरपुर के अंतर्गत मठोली नामक स्थान पर दो कारों की आपस में टक्कर हो गई। अरुण कुमार पुत्र मथुरा दास गांव ऊपरली रोड डाकघर रैहन तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा, राजेश कुमार पुत्र अतर सिंह गांव मकडोली तहसील इंदौरा व अभिनंदन सिंह पुत्र बलराज गांव मंडी संगवाली तहसील व जिला सांबा घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर लाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -