Home » क्राइम / हादसा » हादसाः Banjar के भेउट मोड़ पर दो सौ मीटर नीचे गिरी गाड़ी, Driver की मौत
हादसाः Banjar के भेउट मोड़ पर दो सौ मीटर नीचे गिरी गाड़ी, Driver की मौत
Update: Saturday, April 21, 2018 @ 11:19 AM
कुल्लू। जिला Kullu के Banjar उपमंडल में भेउट मोड़ के पास एक Vehicle दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें driver की मौके पर ही मौत हो गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब Vehicle Banjar की तरफ आ रहा था कि अचानक भेउट मोड़ के पास गाड़ी सड़क से करीब दो सौ मीटर नीचे जा गिरी। इससे Driver की मौके पर ही मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि Vehicle में Driver अकेला ही सवार था। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बंजार police को दी और बंजार Police की टीम सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई है।
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान नेपाल निवासी लाल बहादुर 44 वर्ष के रूप में हुई है, जिसने बंजार में ही शादी की हुई थी और ठेकेदारी का काम करता था।