-
Advertisement
सब्जी ढो रहे वाहन लगे सवारी बिठाने, Himachal का है मामला
सुंदरनगर। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए लगाए गए कर्फ्यू के बीच कुछ लोग चांदी कूटने का काम करने में लगे हुए हैं। सड़क पर मात्र जरूरी दैनिक उपयोग की वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों को ही आवाजाही की अनुमति है। इन्हीं वाहनों में से कुछ के चालक सरकारी नियमों को धत्ता दिखाते हुए अपनी जेब गर्म करने के लिए रास्ते में सवारी उठाने का भी काम कर रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला Himachal के बलद्वाड़ा से सुंदरनगर (Baldwada to Sundernagar) के बीच सामने आया है। इस सफर को तय करने के लिए एक व्यक्ति ने 700 रूपए का भुगतान किया। वाहन चालक उक्त व्यक्ति को अपने साथ बतौर हेल्पर दर्शाकर पुलिस नाकों पर से भी निकालने में सफल रहा। ये वाहन सब्जी लाने के लिए अनुमति लेकर चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस तरह के कई और भी मामले हैं जो अभी दबे हुए हैं। इस बाबत एसपी मंडी गुरुदेव शर्मा का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी। अगर इस तरह से कोई भी दोषी पाया जाता है तो सवारी और वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।